Basic Structure of Constitution & Keshwanand Bharti Case

  • प्रिय व्यूअर्स,

    आज 24 अप्रैल है। आज ही के दिन 1993 में पंचायती राज की अधिसूचना जारी हुई थी जिसके कारण आज का दिन "राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस" के तौर पर मनाया जाता है। लेकिन इससे भी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि 1973 में आज ही के दिन सुप्रीम कोर्ट ने केशवानंद भारती केस का फैसला सुनाया था जो अभी तक के हमारे संवैधानिक विकास-क्रम का सबसे महत्त्वपूर्ण फैसला है। इसी फैसले से संविधान के "बेसिक स्ट्रक्चर" की धारणा विकसित हुई थी।

    आज के दिन के इस महत्त्व को रेखांकित करते हुए विकास सर ने यह वीडियो तैयार किया है जिसमें 1950 से 1973 तक का संवैधानिक विकास-क्रम और उसमें शामिल सामाजिक न्याय, भूमि सुधार जैसे मुद्दे और डिबेट्स शामिल हैं। उद्देश्य यह है कि आप लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए कुछ जटिल मुद्दों को समझ सकें।

    उम्मीद है कि यह वीडियो देखकर आपको कुछ अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर मिल सकेंगे और बहुत कुछ नया जानने की जिज्ञासा भी पैदा होगी।

    हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
    टीम दृष्टि

  • https://youtu.be/uIZik791zRA
  • Hindi
  • Dr. Vikas Divyakirti

Author

Dr. Vikas Divyakirti

Video Category

Constitutional Law

Language

hindi

Highlights

प्रिय व्यूअर्स,

आज 24 अप्रैल है। आज ही के दिन 1993 में पंचायती राज की अधिसूचना जारी हुई थी जिसके कारण आज का दिन "राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस" के तौर पर मनाया जाता है। लेकिन इससे भी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि 1973 में आज ही के दिन सुप्रीम कोर्ट ने केशवानंद भारती केस का फैसला सुनाया था जो अभी तक के हमारे संवैधानिक विकास-क्रम का सबसे महत्त्वपूर्ण फैसला है। इसी फैसले से संविधान के "बेसिक स्ट्रक्चर" की धारणा विकसित हुई थी।

आज के दिन के इस महत्त्व को रेखांकित करते हुए विकास सर ने यह वीडियो तैयार किया है जिसमें 1950 से 1973 तक का संवैधानिक विकास-क्रम और उसमें शामिल सामाजिक न्याय, भूमि सुधार जैसे मुद्दे और डिबेट्स शामिल हैं। उद्देश्य यह है कि आप लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए कुछ जटिल मुद्दों को समझ सकें।

उम्मीद है कि यह वीडियो देखकर आपको कुछ अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर मिल सकेंगे और बहुत कुछ नया जानने की जिज्ञासा भी पैदा होगी।

हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
टीम दृष्टि

Share